आजमगढ़ मे एक राष्ट्र एक चुनाव का व्यापारी सम्मेलन हुआ सम्पन्न

आजमगढ़ जनपद मे एक राष्ट्र एक चुनाव के सम्बन्ध में नेहरू हाल में व्यापारी सम्मेलन सम्पन्न हुआ। व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव कुमार सिंह मौजूद रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया ने कहा कि 1967 तक हमारे देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे और पांच वर्षों तक कोई चुनाव नहीं होने से चुनी हुई सरकार को पांच वर्ष विकास के काम करने का अवसर मिलता था। लेकिन 1967 के बाद सरकारों के समय से पूर्व गिरने और राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने से यह क्रम टूट गया और आज परिस्थितियां ऐसी बन गई है कि प्रति वर्ष किसी न किसी राज्य में चुनाव होता रहता हैं। जिसके कारण आचार संहिता लगने से विकास कार्य बाधित हो जाते हैं। लोकसभा और विधानसभा का चुनाव अलग-अलग होने से हजारों करोड़ रुपए खर्च होते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इस एक राष्ट्र एक चुनाव का संकल्प लिया था जिसके संबंध में कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने वाली भाजपा की सरकार चल रही है। हम बहुत मे है एक राष्ट्र एक चुनाव का कानून संसद के दोनों सदनों से पास करा सकते हैं लेकिन इसकी चर्चा जनता में हो और राष्ट्र हित में जनता की सहभागिता और समर्थन एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए बने इसके लिए हम सभी आज आप सभी व्यापारी वर्ग के लोगों के बीच बैठ कर इसकी चर्चा कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदर्शन दास अग्रवाल और संचालन कार्यक्रम संयोजक पूर्व नगर अध्यक्ष व जिला कार्यसमिति सदस्य विनय प्रकाश गुप्ता ने किया।इस अवसर पर लालता प्रसाद गुप्ता, अनूप अग्रवाल, भोला प्रसाद साव, श्रेय अग्रवाल , अरविंद जायसवाल,छाया सिंह रामबदन मौर्य राजीव सोनी, दिनेश गुप्ता,राकेश कुमार बरनवाल ,रामप्यारे साहू, लक्ष्मी साहू, मनीष रतन अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल, शक्ति गुप्ता श्रवण गुप्ता प्रवीण बर्नवाल, अरविंद बर्नवाल संदीप कुमार राय ,संतोष शिल्पकार ,सुधीर गुप्ता ,सुरेश चंद्र गुप्ता ,अमन गर्ग ,अनूप गर्ग ,विनय बरनवाल, आदित्य वर्मा ,दुर्गा प्रसाद गुप्ता ,आनंद गुप्ता ,ऋतिक जायसवाल ,अजय साहू ,अनिल मद्धेशिया ,अवनीश चतुर्वेदी ,मृगांक शेखर सिन्हा ,विवेक निषाद ,विभा बर्नवाल ,मिथिलेश चौरसिया और व्यापारी समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!