आजमगढ़ जिले में एक शख्स ने फंदे से लटककर जान दे दी। इसकी वजह पारिवारिक विवाद बताई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मझुवा में एक शख्स ने फंदे से लटककर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन में जुट गई। ये है पूरा मामलामझुवा गांव निवासी 33 वर्षीय प्रदीप राजभर, पुत्र इंद्रजीत राजभर ने पारिवारिक विवाद में अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पीआरबी 6212 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार, प्रदीप राजभर का अपने छोटे भाई गोरेलाल राजभर के साथ किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था। लोगों ने बताया कि घटना के समय प्रदीप नशे की हालत में था। विवाद के बाद उसने घर में ही फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी महाराजगंज विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मौके पर शांति बनी हुई है और फील्ड यूनिट को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।