एक युवक की लाश दुपट्टे से लटकती मिली थी। इसकी सूचना मिलते ही आजमगढ़ के ईरनी गांव में कोहराम मच गया। पिता ने न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दे दिया।बरदह थाना क्षेत्र के ईरनी गांव निवासी जयबिंद उर्फ हरि राजभर (28) की हरियाणा में हुई मौत ने परिवार में मातम छा गया। मृतक के पिता घुरहू राजभर ने बेटे की पत्नी प्रीति पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के डीजीपी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी को रजिस्ट्री से पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।जयबिंद तीन वर्षों से हरियाणा में नौकरी कर रहा था। 28 फरवरी को उसका शव उसके आवास पर दुपट्टे से पंखे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर हयातपुर सेक्टर 93 चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिंग बताया गया, इसके आधार पर पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दे दिया। हालांकि, मृतक के परिवार ने इस निष्कर्ष को खारिज करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पिता घुरहू राजभर का कहना है कि जयबिंद की शादी हाल ही में वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव की प्रीति से हुई थी। शादी के बाद प्रीति भी हरियाणा में जयबिंद के साथ रहने चली गई थी।पिता का आरोप है कि दंपती के बीच आए दिन झगड़े होते थे और घटना में प्रीति की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने दावा किया कि प्रीति ने घटना की सूचना नहीं दी, बल्कि गांव के अशोक राजभर ने परिवार को सूचित किया।