अस्पताल में मरीज की मौत पर हुआ बवाल, हुई मारपीट, पुलिस जांच मे जुटी

अस्पताल में मरीज की माैत और परिजनों के हंगामे की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस पहुंच गई। पड़ताल के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया। बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के लक्षिरामपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक मरीज की पहले मौत हो गई। इसके बाद हॉस्पिटल के गार्ड, स्टाफ और कथित तौर पर डॉक्टरों ने मृतक के रिश्तेदारों से मारपीट की। पीड़ित ने इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित ने मामले की जांच कर संबंधित पर कार्रवाई करने की मांग की है।सिधारी थाना क्षेत्र के चकनिवास शिवकुमार मद्धेशिया (35) बीते 25 अप्रैल को दीपक (35) के साथ दूल्लहपुर गए थे। उधर, से वह ई-रिक्शा से रात करीब दो बजे वहां से निकले। जैसे ही चिरैयाकोट पेट्रोलपंप के पास पहुंचे ही कि बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोगों ने उन्हें मऊ अस्पताल भिजवाया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल आजमगढ़ ले आए। अस्पताल में भर्ती शिवकुमार की तबीयत अचानक और खराब होने लगी तो परिजन उसे रेफर कराकर शहर के लक्षिरामपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए।परिजनों में मचा कोहरामपरिजनों का आरोप है कि डॉक्टर सही दवा इलाज नहीं कर रहे थे। रविवार की देर रात करीब 1.30 बजे शिवकुमार की मौत हो गई थी। उनको देखने के लिए उनके पास जा रहे थे। अस्पताल में उपस्थित गार्ड ने पीड़ित परिवार को जाने से रोकने लगा। गार्ड व परिजनों में कहासुनी हुई।देखते ही देखते गार्ड और अस्पताल के चिकित्सक और अन्य स्टाफ अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। इस घटना में पवन मद्धेशिया व भरत मद्धेशिया को गंभीर चोटें आई। सूचना पाकर अस्पताल के डॉक्टर भी अपने जूनियर के साथ पहुंचे और प्राणघातक शस्त्र से उन्हें फिर दोबारा पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है।इनकी भी सुनेंअस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई थी। मृतक के रिश्तेदारों ने चिकित्सक पर लापरवाही करने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!