आजमगढ़। अंबेडकर नगर जिले की बड़की पंडौला निवासी सिद्धू गुप्ता ने अपने दामाद के भाई पर अपने दामाद की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी को दिए गए प्रार्थनापत्र के अनुसार सिद्धू गुप्ता ने बताया कि उनकी पुत्री रेनू गुप्ता की शादी जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गोरिया गांव निवासी आशीष गुप्ता के साथ हुई थी। आशीष गुप्ता की मां शीला देवी की मृत्यु के बाद 22 लाख रुपए की बीमा धनराशि को हड़पने के लिए आशीष गुप्ता के छोटे भाई शैलेश गुप्ता ने अपने बहनोई महेश, रिश्तेदार संदीप और गुड़िया नामक महिला के साथ मिलकर साजिश रच कर आशीष की हत्या कर दी और उसे दुर्घटना बता रहे हैं जबकि आशीष गुप्ता का दिल्ली में इलाज चल रहा था। पीड़ित सिद्धू गुप्ता ने बताया कि उसकी बेटी रितु गुप्ता के दोनों बच्चे नागेश और दिव्या को उसके चाचा ने जबरदस्ती अपने पास रख लिया है। बच्चों को उनके मां और ननिहाल पक्ष के लोगों से मिलने नहीं दे रहे हैं। पीड़ित ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।