इंजिनियर संस्थान की कोचिंग के लिए मशहूर फिटजी विवादों में है। फिटजी कोचिंग संस्थान के ठिकानों पर शनिवार को ईडी ने छापेमारी की। हजारों छात्र-छात्राओं को धोखा देने वाले फिटजी कोचिंग संस्थान के ठिकानों पर शनिवार सुबह ईडी की छापे की कार्रवाई समाप्त हो गई। ईडी ने इन ठिकानों से 10 लाख रुपए नकदी, 4.89 करोड़ रुपए कीमत के जेवरात और तमाम संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए है।जांच में सामने आया है कि कोचिंग संचालकों ने इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के 4 वर्षीय कोर्स के लिए करीब 15 हजार छात्र छात्राओं से 250 करोड़ रुपए जुटाने के बाद जनवरी माह में अचानक कई शहरों में अपने केंद्र बंद कर दिए थे। जिसके बाद लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, भोपाल आदि शहरों में अभिभावकों ने कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए थे। ईडी की जांच में पता चला कि कोचिंग संचालकों ने 206 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। बता दें कि ईडी ने बृहस्पतिवार को कोचिंग के संचालक डीके गोयल आदि के दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के 8 ठिकानों पर छापा मारकर छात्रों के रजिस्ट्रेशन और उनकी फीस की रकम को दूसरी जगहों पर डायवर्ट करने के पुख्ता सुराग जुटाए थे। ईडी ने डीके गोयल का बयान भी दर्ज किया है। कोचिंग ने अपने शिक्षकों के वेतन का भुगतान भी नहीं किया और गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, प्रयागराज, दिल्ली, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर फरीदाबाद, गुरुग्राम, मुंबई आदि में 32 कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिए। , जिससे लगभग 15000 छात्रों और अभिभावकों को व्यापक परेशानी का सामना करना पड़ा।