प्रदेश में अब हर निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थी का होगा सत्यापन

यूपी में अब हर प्रदेश सरकार निराश्रित महिला पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों का सत्यापन कराएगी। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार निराश्रित महिला पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों का सत्यापन कराएगी। प्रमुख सचिव महिला कल्याण लीना जौहरी ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके सत्यापन का काम 25 मई तक हर हाल में पूरा किए जाने के लिए कहा गया है।पात्र लाभार्थियों को समय-समय पर भुगतान की जाने वाली राशि के संबंध में एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी। प्रदेश में निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण भी अनिवार्य किया गया है। सत्यापन कार्य तीन चरणों में संपन्न होगा।पहले चरण में लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य 10 मई तक पूरा किया जाना है। दूसरे चरण में 15 मई तक हस्ताक्षरित सूची समेत रिपोर्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। तीसरे और अंतिम चरण में 25 मई तक मृतक और अपात्र लाभार्थियों की पेंशन बंद करने का काम होगा। इस योजना योजना के तहत 34 लाख से अधिक महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है।सीएम योगी कल करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षणमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। पहले यह निरीक्षण 28 अप्रैल को प्रस्तावित था, लेकिन अब यह रविवार को होगा। मुख्यमंत्री तीन जिलों हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़ में एक्सप्रेसवे निर्माण की जमीनी स्थिति का जायजा लेंगे।सबसे पहले सीएम हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के आलमनगर बांगर ग्राम स्थित मेरठ-बदायूं पैकेज पर जाएंगे। इसके बाद वह शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील के पीरू ग्राम पर स्थित बदायूं-हरदोई ग्रुप-2 चैनेज का भ्रमण करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री हरदोई के बिलग्राम तहसील में हसनपुरगोपाल ग्राम पर बने हरदोई-उन्नाव (ग्रुप-3) चैनेज पर चल रहे निर्माण कार्य को देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!