यूपी के मऊ जनपद के ताजपुर ग्राम के थाना चिरैया कोट की रहने वाली एक पीड़ित युवती ने उप महानिरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए गांव के एक युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि विगत 22 अप्रैल की रात्रि में अपने घर में सोई थी कि इसी बीच गांव के विजय पुत्र प्रकाश निवासी ताजपुर ने चोरी की नीयत से घर में घुसकर अलमारी में तोड़फोड़ करने लगा इसी बीच तोड़फोड़ की आवाज सुनकर युवती देखने गई तो पता चला कि गांव का विजय अलमारी तोड़ने का प्रयास कर रहा रहा है वही जब युवती ने शोर मचाया तो विजय ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के नियत से कपड़े उतारने लगा युवती ने इसका विरोध कर शोर मचाया तो घर में मौजूद मां रीना देवी व बुआ शादिका कमरे में पहुंची तो विजय सभी को असलहा दिखाकर डराने और धमकाने लगा इतने में ही शोर शराबा की आवाज सुनकर विजय के परिवार से शशिकांत पुत्र प्रकाश व ऋषिकेश पुत्र अज्ञात, शिवप्रसाद पुत्र बरसाती व विनोद पुत्र प्रभु अपने घर में घुसकर परिवार के लोगों को लाठी और डंडे से मारने पीटने लगे घर में रखे सामान के साथ तोड़फोड़ करने लगे घर में मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ करने लगे जिसका विरोध करने पर भाई व माँ सहित लोगो को मारने पीटने लगे जिससे भाई के सर पर काफी चोटे आ गई जिसका वीडियो युवती ने बनाया तो लोग असला लहराते हुए और जान से मारने की धमकी देकर चले गए वीरता ने इसकी शिकायत स्थानी पुलिस से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी जिसके चलते आज पीड़िता ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को शिकायती पत्र सोते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।