लिखा आज की रात आखिरी, फिर पहुंची पुलिस…

यूपी के आजमगढ़ जनपद मे मेटा एआई और पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गई। जानकारी के अनुसार युवक ने विषाक्त पदार्थ की डिब्बी के साथ फोटो डालकर लिखा आज की रात आखिरी जिस पर मेटा एआई ने संदिग्ध होने की सूचना दी और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए खुदकुशी की कोशिश को नाकाम कर दिया।पुलिस ने मेटा एआई की सतर्कता और अपनी त्वरित कार्रवाई से एक युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया। मेहनगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने मात्र 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की जान बचाई और उसे काउंसलिंग प्रदान की। यह घटना तकनीक और पुलिस की समन्वित कार्यप्रणाली का एक शानदार उदाहरण है।जानकारी मुताबिक मंगलवार को मेंहनगर थाना क्षेत्र के एक चूड़ी कारीगर ने इंस्टाग्राम पर एक विषाक्त पदार्थ की डिब्बी की तस्वीर के साथ पोस्ट किया, “आज की रात आखिरी है।” मेटा के एआई सिस्टम ने इस पोस्ट को तुरंत संदिग्ध माना और लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश डीजीपी हेडक्वार्टर के सोशल मीडिया सेल को अलर्ट भेजा।लखनऊ से सूचना मिलते ही मेंहनगर पुलिस हरकत में आई और 15 मिनट के भीतर युवक के घर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को आत्महत्या करने से रोका और उससे पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह एक लड़की से बात करता था, लेकिन लड़की के फोन पर बात करने से इनकार करने के बाद वह निराश हो गया और उसने यह खतरनाक कदम उठाने का फैसला किया।उसने विषाक्त पदार्थ की बजाय नींद की गोलियां ली थीं। पुलिस ने तत्काल चिकित्सक की मदद से युवक का घर पर ही प्राथमिक उपचार कराया और उसे भविष्य में ऐसा कदम न उठाने के लिए काउंसलिंग दी। लखनऊ के हेडक्वार्टर से सूचना मिली थी कि एक युवक इंस्टाग्राम पर एक विषाक्त पदार्थ की डिब्बी की तस्वीर के साथ पोस्ट किया था।सूचना मिलते ही मेंहनगर पुलिस हरकत में आई और 15 मिनट के भीतर युवक के घर पहुंच गई। उसे बचा लिया गया है।- शैलेंद्र लाल, एसपी सिटी आजमगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!