उधार का सामान न देने पर दुकानदार की गुमटी में लगाई आग

दबंग युवक ने उधार न देने पर गुमटी में आग लगा दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोनो पक्ष थाने पर पहुंचे हैं और पुलिस पूछताछ कर रही है।थाना क्षेत्र के चेवता बाजार में मंगलवार की रात एक दबंग युवक ने उधार का सामान न देने पर दुकानदार की गुमटी में आग लगा दी, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में पड़ोस की सैलून की दुकान भी चपेट में आ गई, जिसमें नकदी सहित सारा सामान नष्ट हो गया।चेवता गांव निवासी राकेश चौरसिया, पुत्र हरिलाल चौरसिया, चेवता बाजार में पान मटेरियल की होलसेल और जनरल स्टोर की फुटकर दुकान चलाते हैं। रात करीब 10 बजे गांव के एक युवक ने उनसे उधार सामान मांगा। दुकानदार द्वारा उधार देने से इनकार करने पर दबंग युवक ने धमकी दी कि वह दुकान फूंक देगा।रोज की भांति राकेश दुकान बंद कर घर चले गए, जो बाजार से 700 मीटर दक्षिण में है। रात साढ़े बारह बजे बाजार से किसी ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब तक राकेश और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।राकेश ने बताया कि उन्हें करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आई पड़ोसी दुकानदार दिनेश शर्मा की सैलून की दुकान भी पूरी तरह नष्ट हो गई, जिसमें सैलून का सामान और 13 हजार रुपये नकद जल गए।घटना की सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर लौट गई। पीड़ित राकेश ने थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वहीं बुधवार को आक्रोशित दुकानदारों ने विरोध में बाजार की दुकानें बंद रखीं। थानाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।इस घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है, और ग्रामीण पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!