महिला का आरोप है कि दरोगा अपने कमरे पर बुलाने का दबाव बनाने लगा और वॉयस मेसेज भेजने लगा। अश्लील वीडियो के लिंक भी भेजे। महिला ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला सिपाही से शिकायत की, उन्हें रिकॉर्डिंग सुनवाई तो दरोगा खिसिया गया और महिला पुलिस लेकर उसके घर पहुंच गया।कहां हो, मैं इंतजार कर रहा हूं, मैं अंदर आकर कुंडी बंद कर लूंगा…ये ऑडियो क्लिप अलीगढ़ के हरदुआगंज थाने में तैनात एक दरोगा की है। वह पति की तलाश कराने के लिए थाने पहुंची महिला पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। महिला का आरोप है कि उसके साथ दरोगा ने दुष्कर्म करने की भी कोशिश की है। सीओ अतरौली सृजना सिंह ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।महिला (30) का पति उसे और बच्चों को छोड़कर भाग गया है। महिला उसकी तलाश कराने की गुहार लेकर थाने पहुंची थी। महिला का आरोप है कि उसकी शिकायत की जांच करने वाला दरोगा पहले तो उसे किसी ने बहाने थाने बुलाता रहा, फिर मदद करने के नाम पर उससे संबंध बनाने की शर्त रख दी। कुछ दिन तो महिला ने अनदेखा किया, लेकिन गत छह मार्च को वह उसके कमरे पर पहुंच गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। उसने शोर मचाया तो दरोगा चला गया।महिला का आरोप है कि उसके बाद वह उसे अपने कमरे पर बुलाने का दबाव बनाने लगा और वॉयस मेसेज भेजने लगा। अश्लील वीडियो के लिंक भी भेजे। महिला ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला सिपाही से शिकायत की, उन्हें रिकॉर्डिंग सुनवाई तो दरोगा खिसिया गया और महिला पुलिस लेकर उसके घर पहुंच गया। साक्ष्य मिटाने के मकसद से मोबाइल मांगा। घर में तलाशी ली। मोबाइल नहीं मिला तो धमकी देकर चला गया कि उसे कहीं नहीं छोड़ेगा, उसका पति भी उसे कभी नहीं मिल पाएगा। तुझे आत्महत्या करनी पड़ जाएगी। तेरे बच्चों को मरवा दूंगा। दरोगा की धमकी से घबराई महिला ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांगी है।दरोगा के खिलाफ शिकायत मिली है। इस मामले में सीओ अतरौली सृजना सिंह को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद दरोगा कार्रवाई की जाएगी।-अमृत जैन, एसपी देहातपति को छोड़कर महिला ने की थी कोर्ट मैरिजमहिला का मायका गांव थाना क्षेत्र में ही है। परिजनों ने 15 साल की उम्र में उसका विवाह सासनी क्षेत्र के एक व्यक्ति (40) से कर दिया था, जो पहले से विवाहित था। साल 2017 में वह पति से अलग हो गई थी और उसी के गांव के एक व्यक्ति से कोर्ट मैरिज कर ली थी। वह उसे लेकर सात साल से दिल्ली में रह रहा था और उससे दो बच्चे भी है।पति विवाहित महिला को लेकर चला गयामहिला के अनुसार उसका पति के पलवल में मोहाना थाने की भूड़ कॉलोनी की एक महिला से संबंध हो गए, जिसका पता चलने पर वह एक साल पहले अपने मायके आकर रहने लगी थी। 26 जनवरी को बल्लभगढ़ में काम करने के बहाने वह उसे लेकर भाग गया था, जिसकी शिकायत उसने दो मार्च को हरदुआगंज थाने में की थी।वायरल ऑडियो क्लिप1- दो बजे तक जगी रहेगी क्या, अंदर आकर कुंडी बंद कर लूंगा..2-नहीं मिलना तो बता दे, नहीं मिलना…3-अरे बता तो दे, कब मिलेगी4-अरे तुझे इनसे क्या लेना, मुझे जानते हैं क्या सब5-कहां हो मैं वेट कर रहा हूं तुम्हारानोट-इन वायरल ऑडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता, पीड़िता ने शिकायत के साथ ये पुलिस को सौंपी हैं।अलीगढ़ में बेलगाम हैं दरोगा, खाकी के दामन पर लग रहा दागअलीगढ़ में तैनात दरोगा इन दिनों बेलगाम हो रहे हैं। इनकी शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे खाकी का दामन दागदार हो रहा है। इस तरह के मामले एसएसपी व डीआईजी तक भी पहुंच रहे हैं। फिर भी इन पर लगाम नहीं लग पा रही है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठ ने कहा कि ऐसे हरेक मामलों में पुलिस कर्मियों से जुड़ी शिकायतों पर गंभीरता से जांच कराकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जा रही है।