आजमगढ़: जनपद के कलेक्ट्रेट चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिन में पाकिस्तान का पुतला फूंक कर पहलगाम में आतंकवादियों के हमले का विरोध जताया और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर पाकिस्तान व आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकवादियों के खात्मे को लेकर सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग की। उसके बाद पाकिस्तान के पुतले को फूंक दिया गया। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटन यात्रा पर गए देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों पर धर्म की पहचान कर आतंकवादियों ने उनको मौत के घाट उतार दिया। करीब 27 लोगों की इसमें जान चली गई वहीं इससे ज्यादा लोग घायल हुए हैं।