गोरखपुर मठ के नाम से भाजपा नेता का भाई फर्जी कॉल कराता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
भाजपा के पश्चिमी यूपी के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल द्वारा लोगों को धमकाने के लिए गोरखपुर मठ के नाम से फर्जी कॉल कराने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, कॉल करते समय मुख्यमंत्री का भी हवाला दिया जाता था।
पुलिस ने इस मामले में काॅल करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है, जिससे हकीकत सामने आ सके।
कई महीने पहले विपुल गुप्ता ने कपिल सिंघल के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा था कि कपिल सिंघल ने गोरखपुर मठ के नाम से फर्जी कॉल कराई। इस दाैरान विपुल को धमकी भी दी गई थी। पुलिस उस मामले को जोड़ते हुए जांच पड़ताल कर रही है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जो व्यक्ति कॉल करता था, उसके खाते में कपिल सिंघल ने रुपये भी भेजे हैं। रुपये देकर फर्जी कॉल कराई जा रही थी। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।