अफजलगढ़ में एक बैंक्वेट हॉल में सोमवार को मेघपुर से बरात आई थी। एक युवक ने कोल्डड्रिंक मांगी, जो ठंडी नहीं थी। इस पर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। लड़की का मामा और लड़के का बड़ा भाई घायल हो गए।अफजलगढ़ में धामपुर मार्ग स्थित बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के दौरान कोल्डड्रिंक को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि मारपीट होने लगी। लड़की के मामा और दूल्हे के भाई समेत पांच घायल हो गए। पुलिस ने करीब 6 लोगों को हिरासत में लिया है। नगर के धामपुर मार्ग स्थित बैंक्वेट हॉल में सोमवार को मेघपुर से बरात आई थी। लड़की वाले गढ़वाला के थे। खाने पीने का कार्यक्रम चल रहा था। एक युवक ने कोल्डड्रिंक मांगी, जो कि ठंडी नहीं थी। इस पर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। लड़की पक्ष से हसनपुर मोहद्दीनपुर निवासी मामा तौहीद पुत्र रफीक और लड़के का बड़ा भाई अजहर पुत्र यामीन घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के छह लोग हिरासत में ले लिए। इस संबंध में सीओ राजेश कुमार सोलंकी का कहना है कि तहरीर मिलने पर घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।