बनारस का बस अड्डा होगा हाईटेक यात्री करेगे खरीदारी थ्रीयेटर में देखेंगे फिल्म

मुंबई की कंपनी वाराणसी में कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर मॉल बनाएगी। कंपनी द्वारा भवन के ऊपर शॉपिंग मॉल, थियेटर और नीचे बस स्टेशन बनाया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। कैंट रोडवेज बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। अब भवन के ऊपर शॉपिंग मॉल, थियेटर और नीचे बस स्टेशन बनाया जाएगा। मॉल में यात्री खरीदारी करेंगे और थियेटर में फिल्म भी देखेंगे। दिल्ली, आगरा, कानपुर, लखनऊ समेत अन्य शहरों के लिए बस से आवाजाही कर सकेंगे।पीपीपी मॉडल पर बनेगा स्टेशनउत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कैंट बस स्टेशन के निर्माण का ठेका मुंबई की निजी कंपनी को सौंप दिया है। पीपीपी मॉडल पर बनने वाले स्टेशन का ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि बस टर्मिनल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और इसे अगले दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि परियोजना को मूर्त रूप देने में पांच से छह साल का समय लग सकता है।10561 स्क्वायर मीटर जमीन पर बनेगा वर्कशॉपनए बस टर्मिनल और कमर्शियल कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा। 10561 स्क्वायर मीटर जमीन पर वर्कशॉप बनेगा। लखनऊ के आलमबाग की तरह स्टेशन को विकसित जाना है। यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। एक छत के नीचे उन्हें मनोरंजन, एसी वेटिंग लाउंज, अमानती घर, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत अन्य कई सुविधाएं होंगी।बस टर्मिनल के अंदर कैंटीन के साथ ही ईवी के लिए चार्जिंग पॉइंट की सुविधा होगी। पूरा परिसर वाई-फाई से लैस होगा। इसका एक्सेस निशुल्क रहेगा। सीसी कैमरे भी लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!