विगत माह मे हुई हत्या मामले मे 25 हजार इनामी के दो आरोपी मुठभेड़ में घायल

यूपी के आजमगढ़ में बीते 28 मार्च को अश्वनी नाम के एक युवक की हत्या हुई थी। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जांच में 10 आरोपियों के नाम सामने आए थे। बीती रात एनकाउंटर में दो और आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है। आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली, रौनापार थाना और स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने हत्या के मामले में वांछित दो इनामी अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, एक बाइक और अन्य सामान बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोड़ी के नेतृत्व में 19-20 अप्रैल की रात सीएचसी लाटघाट पुलिया, जम्मनपुर मोड़ के पास रात 12:05 बजे मुठभेड़ हुई।दोनों आरोपियों में सर्फुद्दीन को दाहिने पैर और सौरभ उर्फ करिया के बाएं पैर में गोली लगी। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लाटघाट ले जाया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया।पुलिस आरोपियों के पास से दो तमंचा, कारतूस, एक बाइक, एक गमछा व 950 रुपये नकद बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी सर्फुद्दीन रौनापार थाना क्षेत्र के गांगेपुर और सौरभ उर्फ करिया जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा गांव का निवासी है।28 मार्च को हुई थी अश्वनी की हत्याघटना 28 मार्च 2025 की है, जब अश्वनी चौहान (32) की हत्या कर दी गई थी। मृतक की मां शिवकुमारी ने 29 मार्च को थाना जीयनपुर में तहरीर दी, जिसमें गांव के मैकु उर्फ रामचंदर यादव और गौरव सिंह पर हत्या का आरोप लगाया। जांच में 10 अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। इनमें से शिवम यादव और अमित यादव पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।डंडे और रॉड से पीटकर की थी हत्यापूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रामचंदर उर्फ मैकु का अश्वनी चौहान से प्रधानी चुनाव को लेकर पुराना विवाद था। मैकु को डर था कि अश्वनी चुनाव लड़ेगा तो वह हार जाएगा। 28 मार्च की रात, मैकु ने दावत के बहाने अश्वनी को बुलाया। दावत के बाद, नरहन गांव के पास मैकु ने अपनी मोटरसाइकिल से अश्वनी की बाइक में टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया। इसके बाद अभियुक्तों ने डंडे, पंच और रॉड से उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!