मंदिर में घुसकर देवी-देवताओं की प्रतिमा को खंडित करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विरोध दर्ज कराने वाले ग्रामीणों को भी आरोपी ने मारने के लिए दाैड़ा लिया था। तब तक पुलिस पहुंच गई। एहतियातन सिंहपुर बाजार में फोर्स तैनात कर दी गई है।आजमगढ़ में मेंहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर बाजार में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया। पुलिस चौकी के ठीक पीछे अमृत सरोवर पोखरे पर स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को एक मनबढ़ युवक ने खंडित कर दिया। आरोपी ने मंदिर में रखे त्रिशूल को भी उखाड़ लिया और विरोध करने वाले स्थानीय लोगों को दौड़ा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक, रमेश गुप्ता पुत्र झब्बर गुप्ता, निवासी सिंहपुर को ग्रामीणों के सहयोग से हिरासत में ले लिया।बताया जा रहा है कि रमेश ने पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उसे काबू कर लिया गया। प्रतिमा खंडित होने की खबर फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों और बाजारवासियों ने घटना की निंदा की।मेंहनगर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को कठोर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। आरोपी को तत्काल थाने ले जाया गया। वहीं, एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता है, लेकिन यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि आरोपी का कृत्य अक्षम्य है। इसने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।