थाइलैंड की युवतियां बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं और पूछताछ में पुलिस को वैध दस्तावेज भी नहीं दिखा सकीं। स्पा स्काई लैंड प्लाजा में चल रहा था।सुशांत गोल्फ सिटी में अंसल स्थित स्काई लैंड प्लाजा में संचालित स्पा सेंटर ब्लू बेरी में शनिवार रात फॉरन रिलेशन आफिसर व एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा की अगुवाई में पुलिस ने छापा मारा। थाईलैंड की छह युवतियां स्पा में काम करती मिलीं। पुलिस ने स्पा सेंटर की महिला संचालिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक जांच में पता चला कि थाईलैंड निवासी सभी छह युवतियां बिजनेस वीजा पर आई थीं। वे स्पा सेंटर में काम करने लगी थीं। युवतियों ने ऑनलाइन भरे जाने वाले फार्म में लखनऊ में अपने निवास स्थल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी नहीं भरी थीं। पूछताछ के दौरान संचालिका भी पुलिस को वैध दस्तावेज नहीं दिखा सकी।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि लुलु माल चौकी प्रभारी बिपिन प्रताप सिंह ने वाराणसी निवासी स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन सिंह पर मानकों के विपरीत स्पा सेंटर चलाने के मामले में केस दर्ज कराया है। मामले की तफ्तीश चल रही है। थाई युवतियों के पासपोर्ट वैध हैं। बिजनेस वीजा की समय अवधि पूरी हो चुकी है या नही.? इसकी भी जांच की जा रही है। युवतियों को देश छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है।