मोबाइल लुटेरे को एक युवती चप्पल से जमकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बाबूपुरवा में गुरुवार को कोचिंग जा रही युवती का मोबाइल लूट कर भागे जिस लुटेरे को पुलिस ने पकड़ने का दावा किया, उसे असल में उसी युवती ने पकड़ा था। पकड़ने के बाद युवती ने बीच सड़क पर चप्पल से लुटेरे की पिटाई भी की थी। शनिवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह लुटेरे को 17 सेकेंड में एक के बाद एक चार बार चप्पल जड़ते दिखाई दी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस के गुडवर्क की असलियत सामने आ गई।बता दें, बाबूपुरवा निवासी राम किशन की बेटी प्रियंका प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। गुरुवार शाम वह किदवईनगर स्थित कोचिंग पढ़ने के लिए पैदल जा रही थी। रास्ते में शनिदेव मंदिर के पास पीछे से आए नीले रंग की स्कूटी सवार दो युवकों ने मोबाइल लूट लिया और तेजी से भागे। युवती ने लुटेरों की स्कूटी का नंबर नोट कर राहगीरों संग पीछा शुरू कर दिया। इस बीच लुटेरों की एक ई-रिक्शा से टकरा कर सड़क पर गिर गई। एक साथी तो भाग निकला लेकिन स्कूटी चला रहा युवक युवती और राहगीरों के हत्थे चढ़ गया। युवती ने चप्पल से लुटेरे को जमकर पीटा। इस दौरान राहगीरों ने भी लुटेरे पर हाथ साफ किए। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण द्विवेदी ने बताया कि लुटेरे अरमान को जेल भेजा गया है। स्कूटी जब्त कर ली गई है। उसके साथी बाबू की तलाश की जा रही है।