डीजे बजाने को लेकर हुआ बवाल, आपस मे भिड़े बराती, गाड़िया मे भी तोड़फोड़

आजमगढ़ जनपद के तरवां गांव में उस वक्त हलचल मच गई जब डीजे बजाने को लेकर बाराती पक्ष आपस में भिड़ गए। बारात का झगड़ा गांव पहुंचा और पुलिस की गाड़ी के साथ रिश्तेदारों की भी गाड़ियां तोड़ दी गई। मामले में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है।आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के बीबीपुर ठाटा गांव से बेल्थरा बलिया गई बरात में बरातियों के दो पक्ष डीजे पर गाना बजाने को लेकर आपस में भिड़ गए। बरात के वापस आने पर गांव के लोगों ने रिश्तेदारों को रोक लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान एक चार पहिया और चार बाइक में तोड़फोड़ की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया और थाने ले आई। बाद में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।ये है पूरा मामलातरवां थाना क्षेत्र के बीबीपुर ठाटा गांव से शुक्रवार को नागेंद्र चौहान की बरात बेल्थरा रोड बलिया गई थीं। बरात में दुल्हा नागेंद्र चौहान अपनी बहन के घर गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के सादियाबाद में बचपन से रहता है, इसके कारण सादियाबाद से भी बरात में सम्मिलित होने कुछ लोग गए थे। द्वारपूजा पर डीजे पर सब जिला खाली भौंकेला, हमाज आजमगढ़ सीधे ठोकेला… गाने को लेकर सादियाबाद और बीबीपुर ठाटा गांव के बरातियों में विवाद हो गया। देखते देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। किसी तरह घरातियों ने बीच-बचाव किया। नागेंद्र ने इसके लिए अपने गांव के लोगों को दोषी ठहराया और बरात से वापस जाने के लिए कह दिया।हमले में घायल हुए लोगगांव के लोग नाराज होकर बरात स्थल से कुछ दूरी पर स्थित मऊ-बेल्थरा हाईवे पर गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच सादियाबाद वाले बराती चार पहिया वाहन से बीबीपुर ठाटा गांव के लोगों ने पर हमला कर दिया। इसमें योगेंद्र उर्फ योगी चौहान (38), राजेश (24), हरिश्चंद्र (28) और आदित्य (16) इस हमले से घायल हो गए। सभी घायल दुल्हे के खानदान से ही हैं। योगी और राजेश को मऊ जिले के निजी अस्पताल में, जबकि हरिश्चंद्र और आदित्य को मुहम्मदाबाद गोहना में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर आदित्य को हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।इस घटना से नाराज बीबीपुर ठाटा गांव के लोगों ने शनिवार की सुबह नागेंद्र के रिश्तेदारों की पिटाई कर दी, साथ ही उनकी बाइक और चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ करने लगे। इस घटना की सूचना नागेंद्र के रामायण चौहान ने थाना तरवां के प्रभारी को दी। पुलिस के साथ भी गांव के आक्रोशित लोगों ने बदतमीजी करते हुए उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। हालत बिगड़ते देख थाना प्रभारी की सूचना पर पीएसी तैनात की गई है। साथ ही मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले 12 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।क्या बोले अधिकारीठाटा तरवां से बेल्थरा बलिया बरात गई थी वहां लड़के के बहनोई के गांव के लोगों और लड़के के गांव के लोगों के बीच डीजे पर गाना बजाने के लिए मारपीट हो गई। बरात विदा होकर आने के बाद सुबह जब लड़के का बहनोई परिवार के साथ अपनी चार पहिया गाड़ी से जाने के लिए निकला है तो लोगों ने उन्हें घेरकर पथराव कर दिया है। पुलिस की गाड़ी का भी शीशा तोड़ा है। मौके पर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। -शैलेंद्र लाल, एसपी सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!