लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल के खिलाफ सात और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसमें अलग-अलग लोगों से प्लॉट व फ्लैट के नाम पर 74 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़पने का आरोप है। आगे पढ़ें और जानें पूरा मामला…
राजधानी लखनऊ में अंसल कंपनी के खिलाफ सात और एफआईआर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज की गई हैं। प्लॉट व फ्लैट के नाम पर कंपनी पर 74.56 लाख रुपये से अधिक रकम हड़पने का आरोप लगा है।
गोमतीनगर के विनय खंड-1 निवासी शालिनी सिंह के मुताबिक जुलाई-2010 में कंपनी के निदेशकों सुशील अंसल और प्रणव अंसल ने सुशांत गोल्फ सिटी के अंसल एपीआई स्थित सेक्टर-जे में प्लॉट दिलाने का झांसा दिया। अंसल के कहने पर विशालखंड निवासी सुषमा शिवहरे ने प्लॉट शालिनी को नवंबर 2010 में ट्रांसफर कर दिया था। इसके एवज में पीड़िता ने अंसल में 29.67 लाख रुपये जमा किए थे।
सीतापुर रोड योजना स्थित सेक्टर-सी निवासी नीतू मिश्र और उनके पति जय प्रकाश ने 11.54 लाख रुपये देकर मार्च 2011 में प्लॉट बुक कराया था। न प्लॉट मिला और न ही रुपये वापस हुए। इसके अलावा अलीगंज सेक्टर-जे निवासी बुजुर्ग राजीव गुप्ता के अनुसार 9.90 लाख रुपये देकर फरवरी 2015 में अंसल से मिस्टी होम्स में फ्लैट बुक कराया था। आवंटन के बाद भी कंपनी ने रजिस्ट्री से इन्कार कर दिया।
आशियाना सेक्टर -जे निवासी नलिनी सिंह ने वर्ष 2010 में प्लॉट बुक कर 9.83 लाख रुपये दिए थे। अलीगंज सेक्टर-जे निवासी नरेंद्र चतुर्वेदी ने जून 2011 में प्लॉट बुक कर 6.11 लाख का भुगतान किया था। सुशांत गोल्फ सिटी के तुलसियानी गोल्फ व्यू अपार्टमेंट निवासी वैभव श्रीवास्तव ने जनवरी 2010 में प्लॉट बुक कर 4.94 लाख रुपये दिए थे।
आशियाना के शारदा नगर रजनी खंड निवासी गौतम कुमार वर्मा ने वर्ष 2013 में कंपनी की भरोसा स्कीम में प्लॉट बुक कर 2.55 लाख रुपये दिए थे। कंपनी ने पीड़ितों को प्लॉट नहीं दिए।