यूपी के एक कस्बे में धार्मिक नारा न लगाने पर किशोर के साथ मारपीट की गई। उसके पैर में कांच घुसा दिया गया और पैर छूने का भी दबाव बनाया।कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बे में धार्मिक नारा न लगाने पर किशोर पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग से “जय श्री राम” न बोलने पर जमकर मारपीट की गई। इसके बाद कांच तोड़कर पैर में घुसा दिया गया।किशोर का आरोप है कि दुकान गए किशोर से पहले पैर छूने का दवाब बनाया गया। फिर धार्मिक नारे लगवाए गए। किशोर के विरोध करने पर राजू शुक्ला और उसके साथी ने मारपीट की। राजू शुक्ला ने कांच की बोतल से किशोर पर हमला किया।पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जवहीं, बोतल तोड़कर पैर में कांच घुसा दिया गया। इससे किशोर के पैर में गंभीर चोट आई हैं। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।