नवविवाहिता ने अपने प्रेमी को घर बुलाया और ससुराल वालों ने पकड़ लिया। पूछा तो पता चला कि प्रेम संबंध दस वर्षों से चल रहा था जिसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। बाद में पुलिस की मदद से दोनों की शादी करवा दी गई।अतरौलिया थाना क्षेत्र के चत्तुरपुर मधई पट्टी गांव में मंगलवार को एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी को ससुराल बुलाया, लेकिन परिवार वालों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस और गांव वालों की सहमति से दोनों की शादी स्थानीय मंदिर में करा दी गई।जानकारी के मुताबिक, चत्तुरपुर मधई पट्टी गांव निवासी एक युवक की शादी छह माह पहले 2024 में अंबेडकर नगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर कला गांव निवासी एक युवती से हुई थी। हालही में युवक के चाचा का निधन हो गया, जिसके बाद नवविवाहिता अपनी ससुराल चत्तुरपुर मधई पट्टी आई थी। इस दौरान, विवाहिता ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया।दोनों का प्रेम संबंध 10 वर्षों से चल रहा था।मंगलवार को जब विवाहिता के ससुर और अन्य परिजन गेहूं काटकर घर लौटे तो उन्होंने विवाहिता और उसके प्रेमी को एक साथ देख लिया। ससुर ने तुरंत गांव वालों और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और गांव वालों से पूछताछ की। पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।इसके बाद, सभी पक्षों की सहमति से विवाहिता और उसके प्रेमी की शादी कराने का निर्णय लिया गया। शाम होते-होते दोनों की गांव के ही एक मंदिर में शादी करा दी गई। शादी के बाद विवाहिता अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई। वहीं, विवाहिता के पिता ने अपने बेटी से सभी रिश्ते तोड़ दिए।