स्टंट बाजी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस जांच मे जुटी

कार से खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और एसपी यातायात ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। बता दें कि दो चार पहिया वाहनों की पहचान हो चुकी है।जिले में खतरनाक स्टंटबाजी का मामला सामने आया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और एक कस्बे में तेज रफ्तार कार में सवार युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक कार की खिड़कियों से बाहर लटककर और हाथ लहराकर खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आ रहे हैं।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस संज्ञान में लिया है। पुलिस युवकी की तलाश कर रही है। चार कार में से दो का पुलिस ने पता लगा लिया है। दो की तलाश जारी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद और कई काली रंग की कार तेज गति से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भर रही है।कार की खिड़कियों से युवक बाहर निकलकर बैठे हैं, जबकि एक अन्य युवक कार की छत पर बैठकर हुड़दंग मचा रहा है। कार चालक भी तेज गति से गाड़ी को खतरनाक तरीके से चला रहा है, जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। पीछे से आ रहे उनके साथी की ओर से इसका रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी यातायात विवेक त्रिपाठी ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने वीडियो में दिख रही कार के नंबर के आधार पर वाहन को ट्रेस कर ना शुरु कर दिया। चार कार में दो कार को ट्रेस कर लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की ओर से वीडियो डाला गया है। उनमे तीन चार वीडियो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की है। एक जनपद के किसी कस्बे का वीडियो है। दो वाहनों की पहचान हो चुकी है। एक इस जनपद का पंजीकरण है। दूसरा अन्य जनपद का पंजीकरण है।इस मामले में कार्रवाई करने के लिए यातायात उपनिरीक्षक को सौंपा गया है। सभी वाहनों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। इस प्रदर्शन में शामिल वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। काफिला बनाकर स्टंट करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।- विवेक त्रिपाठी, एसपी यातायात आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!