भुक्तभोगी से किसी काम के लिए 50 हजार मांगे गए थे। पहली किस्त 10 हजार रुपये मांगी गई थी। इसकी शिकायत एंटी करप्शन से कर दी गई। टीम ने घूस लेते तहसीलदार के पेशकार को पकड़ लिया।आजमगढ़ के बूढनपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई कर तहसीलदार के पेशकार राजवंश उर्फ चंदन बाबू को 10 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कप्तानगंज थाना क्षेत्र में की गई, जहां चंदन बाबू ने एक पीड़ित से किसी कार्य के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।जानकारी के मुताबिक, चंदन बाबू ने पीड़ित से कार्य कराने के बदले 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया और चंदन बाबू को 10 हजार रुपये की घूस लेते मौके पर दबोच लिया।इस मामले में तहसीलदार और उनके स्टेनो राजबहादुर का नाम भी सामने आया है, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की गहन जांच की गई। आरोप सही पाए जाने पर चंदन बाबू के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हें गिरफ्तार कर कप्तानगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और विजिलेंस टीम अन्य संलिप्त व्यक्तियों की जांच में जुटी है।तहसील में हड़कंप, जनता ने की सराहनाइस कार्रवाई से बूढनपुर तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है और कर्मचारियों में खलबली का माहौल है। स्थानीय लोगों ने एंटी करप्शन की इस कार्रवाई की सराहना की है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। मामले की जांच जारी है, और आगे की कार्रवाई के लिए विजिलेंस टीम अन्य सबूतों की तलाश कर रही है।