महिला थानाध्यक्ष ने आपसी झगड़ा निपटाने के लिए पति-पत्नी को थाने बुलाया था। यहां दोनों बात करने लगे, तो फिर से कहासुनी हो गई। पति बाहर गया और जहर खा लिया। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर है।
पति पत्नी के आपसी झगड़े को निपटाने के लिए बुलाए गए जलालाबाद के सियाराम ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने के बाहर जहर खा लिया। युवक को शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है।
थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद निवासी सियाराम की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व महावतपुर गांव की भारती के साथ हुई थी। बताया गया कि किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद चला आ रहा है। सियाराम ने महिला थाना पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी कभी भी घर से चली जाती है और साथ में कीमती सामान भी ले जाती है।
शिकायत के बाद महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी ने बृहस्पतिवार को दोनों को थाने बुलाया और काउंसिलिंग कराते हुए मनमुटाव दूर करने को कहा था। पति-पत्नी को आपस में बात करने के लिए समय दिया गया। लेकिन दोनों में फिर से कहासुनी हो गई और युवक ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि वह पत्नी से परेशान हो चुका है।
इसके बाद उसने महिला थाने के बाहर जहर खा लिया। घटना की जानकारी पाकर सीओ सिटी अमरदीप मौर्य, नायाब तहसीलदार विरेन्द्र कुमार और महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी ने युवक के बयान दर्ज किए। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।