पूर्व विधायक और समधी शाहनवाज राना को जेल में सिम भिजवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सिम प्रकरण में नोटिस के बाद बुधवार को पूर्व विधायक गाजी दोपहर करीब एक बजे नई मंडी थाने गए थे।पूर्व विधायक शाहनवाज राना को जेल में सिम पहुंचाने के मामले में करीब आठ घंटे चली पूछताछ के बाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर के बढ़ापुर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के नोटिस के बाद गाजी थाने पहुंचे थे। धोखाधड़ी से सिम खरीदने की धारा भी बढ़ाई गई है। सिम प्रकरण में नोटिस के बाद बुधवार को पूर्व विधायक गाजी दोपहर करीब एक बजे नई मंडी थाने पहुंचा था। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ रुपाली रॉय, थाना प्रभारी और मुकदमे के विवेचक ने पूर्व विधायक से जानकारी लेनी शुरू की। एसपी सिटी ने बताया कि पूर्व विधायक ने अपने नौकर के बेटे समीर के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर सिम खरीदा। इस सिम को जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राना तक पहुंचाया गया। जेल में चेकिंग के दौरान राना से मोबाइल बरामद हुआ था।क्या था मामलापिछले साल राना स्टील में चार दिसंबर को जीएसटी टीम पर हमले और महिला अधिकारी से छेड़छाड़ के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना को जेल भेजा गया था। दिसंबर 2024 को धोखाधड़ी का दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें अभी तक जमानत नहीं मिली है। पिछले महीने 25 मार्च को जेलर राजेश कुमार ने राना से मोबाइल बरामद किया था। मोबाइल प्रकरण के बाद राना को चित्रकूट भेजा गया। जांच में अब समधी मोहम्मद गाजी भी फंस गए हैं।