बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्पष्ट किया है कि आकाश आनंद को अभी कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। पहले यूपी और उत्तराखंड के संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि आकाश आनंद ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है, जिसकी वजह से उन्हें दोबारा मौका दिया गया है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें तत्काल कोई जिम्मेदारी दी जाएगी। बसपा सुप्रीमो बुधवार को यूपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने आगामी 5 माह के भीतर संगठन को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया। तत्पश्चात, संगठन में बड़ा बदलाव करने का संकेत भी दिया।