यूपी के एक होटल में छापा मारा, जिससे खलबली मच गई। होटल के अलग-अलग कमरों से दो प्रेमी युगल पकड़े गए। बरेली के फरीदपुर कस्बे में बीसलपुर रोड स्थित एक होटल से पुलिस ने दो प्रेमी जोड़ों को पकड़ा। मामले में होटल मलिक को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं, होटल मालिक सहित तीनों आरोपियों पर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है।कस्बे में बीसलपुर रोड अंडरपास के पास स्थित होटल पर पुलिस ने सोमवार को छापा मारा। इससे होटल में खलबली मच गई। पुलिस ने कमरों के दरवाजे खुलवाए। इस दौरान दो कमरों में प्रेमी जोड़े मिले, जिन्हें पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि घंटों के हिसाब से होटल में कमरा दिया जाता था।इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि युवतियों को उनके परिजनों के हवाले करने के बाद होटल मालिक कस्बे के मोहल्ला परा निवासी कृष्ण वीर यादव, आरोपी युवक अमरपाल निवासी मिलक रामपुर और उजैफ निवासी मुरादाबाद को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है।मीरगंज: पत्नी को बुलाने गए युवक को ससुरालियों ने पीटामीरगंज में पत्नी की विदा कराने गए युवक को ससुरालियों ने डंडों से पीटकर घायल कर दिया। युवक की मां ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। कमलेश कुमारी निवासी कुल्छा खुर्द ने बताया कि उनके बेटे विकास की शादी मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नौसना निवासी छोटेलाल की पुत्री डौली के साथ 20 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी के बाद से उसके बेटे की बहू डौली अधिकतर अपने मायके नौसना में ही रहती है। उसका बेटा बुलाने जाता है तो आने से इन्कार कर देती है।13 अप्रैल को उसका बेटा विकास अपनी पत्नी की विदा कराने अपनी ससुराल नौसना गया तो विकास के साले, ससुर, सालियों ने उसके बेटे को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांगबहेड़ी में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। कस्बे के लोगों ने बताया कि रेतवाड़ा गांव का एक ग्रामीण सपा का कार्यकर्ता है। उसने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है। संबंधित व्यक्ति व उसके साथी ने करणी सेना व महापुरुषों के विरुद्ध भी अभद्र टिप्पणी की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।