भाजपा नेता ने लेखपाल की गाड़ी का तोड़ा शीशा, मुकदमा दर्ज

लेखपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी कार एसडीएम के आवास के बाहर खड़ी थी। इस दाैरान भाजपा नेता ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। सीसीटीवी में भी इस घटना की पुष्टि हुई है।आजमगढ़ के सदर तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत पंकज कुमार ने एक भाजपा नेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लेखपाल ने कार का शीशा तोड़ने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत कराया है।सगड़ी तहसील क्षेत्र के बासूपार बनकट गांव निवासी पंकज कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि नौ अप्रैल को दोपहर करीब 1.30 बजे उन्होंने अपनी कार उपजिलाधिकारी (सदर) के आवास के बाहर खड़ी की थी।दोपहर 2.40 बजे जनार्दन सिंह गौतम नामक व्यक्ति अपनी कार से उतरे और पंकज की कार के दोनों शीशे को तोड़कर चले गए। पंकज ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखकर इस घटना की पुष्टि की। जब उन्होंने जनार्दन सिंह गौतम से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कथित तौर पर भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।पंकज कुमार ने इस मामले में नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपने वाहन को नुकसान पहुंचाने और जानमाल की सुरक्षा को खतरे में डालने के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।बोले अधिकारीएक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उसकी चार पहिया कार को एक व्यक्ति ने ईंट से शीशे को तोड़ दिया। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।- शैलेंद्र लाल, एसपी सिटी आजमगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!