डीएलए परीक्षा में संदिग्ध तौर पर भाभी की जगह पहुंची ननद पकड़ी गई। बता दें कि परीक्षा तो सकुशल संपन्न हुई लेकिन जब आधार कार्ड चेक किया जा रहा था तब एक महिला की फोटो नहीं मिली और उस पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया। आजमगढ़ जनपद में इन दिनों डीएलएड परीक्षा 28 केंद्रों पर आयोजित हो रही है। अब तक की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। लेकिन, बुधवार को जमुड़ी स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक महिला को संदिग्ध आधार कार्ड मिलने पर पकड़ा। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया।जनपद में डीएलएड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन जी-जान से मेहनत कर रहा है। नकल को रोकने के लिए उसके द्वारा काफी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है। बुधवार को डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक विरेंद्र सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज जमुड़ी में निरीक्षण करने पहुंचे।कक्ष संख्या चार में उन्होंने एक छात्रा का संदिग्ध आधार मिलने पर जांच की तो पाया कि वह अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। उन्होंने प्रधानाचार्य अंगद मौर्य को उक्त छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।