भाजपा नेता के होटल में पड़ी रेड, 31 लोग गिरफ्तार 17 लाख बरामद

यूपी के एक गांव के भाजपा नेता अंकित मोतला ने जुआघर चला रखा था, जहां पुलिस ने रेड मार दी। भाजपा नेता और उसका पार्टनर फरार हो गए। एसएसपी ने इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।मेरठ के दादरी गांव में भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल राजरानी में आधी रात को पुलिस ने छापा मार दिया। होटल में हाईफाई कैसीनो चल रहा था। वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने 31 लोगों को जुआ खेलते हुए मौके से पकड़ लिया। 17 लाख 1050 रुपये बरामद किए। 21 लग्जरी गाड़ी और 35 मोबाइल, ताश के 26 पैकेट, एक कैलकुलेटर भी मिला। इस मामले में भाजपा नेता अंकित मोतला समेत 33 के खिलाफ दौराला थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं वर्तमान में अंकित मोतला की मां उर्मिला वार्ड नौ से जिला पंचायत सदस्य है।देर रात एसएसपी विपिन ताड़ा को सूचना मिली कि दादरी गांव के बाहर भाजपा के एक नेता के होटल पर बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है। दौराला और दादरी पुलिस उससे मिली हुई है। एसएसपी ने एसपी क्राइम और सीओ दौराला के नेतृत्व में एक टीम बना दी। रात में करीब एक बजे भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल पर रेड करते हुए चल रहा जुआ घर पकड़ लिया। मौके से 31 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 17 लाख 1050 रुपये, 21 गाड़ी और 35 मोबाइल बरामद किए गए। इस दौरान होटल मालिक भाजपा नेता अंकित मोतला और तरुण मौके से फरार हो गए। एसएसपी ने इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर, चौकी इचार्ज दादरी समेत सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। करीब एक करोड़ रुपये का रोज चल रहा था जुआयहां करीब एक करोड़ रुपये का जुआ रोज खेला जा रहा था। सुबह से लेकर रात तक लग्जरी गाड़ियां आती थीं। होटल पर रोजाना 50 से अधिक लोग आते थे। दूर जंगल में गाड़ी को पार्क करने के बाद ये लोग होटल पहुंचते थे। कुछ दिन पहले ही अंकित मोतला ने इस होटल में किसी एक अन्य को भी साझीदार बनाया था। हाल ही में कुछ समय पहले एसी रूम तैयार किया गया था, जिसमें जुआ खेला जा रहा था। वहां पर खाने और पीने की सभी व्यवस्था थीं। महीनों से गांव वाले भी सोच में थे कि यहां चल क्या रहा है।ये हुए फरारभाजपा नेता अंकित मोतला होटल मालिकतरुण, होटल मालिकये भेजे गए जेल.1 शाकिर निवासी 104, मोहल्ला लालकुआं थाना व कस्बा जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर2- मुताहिर निवासी 165, ग्राम मन्डौली थाना नागल जिला सहारनपुर3- जाहिद हमीद निवासी मोहल्ला पीर वाली गली नंबर 1 थाना मंडी जिला सहारनपुर4- शाहनवाज निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी, कस्बा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर5- सदाकत निवासी ग्राम अम्बेहटा शेखा थाना देवबंद जिला सहारनपुर6- शौकीन उर्फ भूरा निवासी एक मीनार मस्जिद के पास कस्बा लावड़ थाना इन्चौली जिला मेरठ7- इरशाद निवासी 62 फुटा गली नंबर 6 हैदराबाद पैलेस, थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर8- नसीम निवासी ग्राम जडोदानरा थाना मन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर9- मौसम निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर10- शमशेर निवासी मुर्दा पट्टी कस्बा व थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर11- खुर्शीद निवासी ग्राम जडोदानारा थाना मन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर12- गुलफाम निवासी ग्राम कूपडा थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर13- नदीम निवासी ग्राम जडोदानरा थाना मन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर14- विकास निवासी 35 सिविल लाइंस थाना कोतवाली हरिद्वार जिला हरिद्वार 15- रहीसुद्दीन निवासी श्याम नगर जामिया चौक थाना लिसाड़ी गेट16- दिलशाद निवासी कूकड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर17- ईशु शर्मा निवासी 370 निकट पीएसी रुड़की रोड, थाना पल्लवपुरम मेरठ18- सालिम त्यागी निवासी ग्राम अम्बेडा शेख थाना देबवन्द जिला सहारनपुर19- कृष्ण कुमार निवासी 131 कुन्दनपुरा थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर20- नकीब निवासी किदवई नगर गयूर महल के सामने थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर21- जाहिद निवासी ग्राम बिलासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर22- साबिर निवासी सरवर हाजीपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर23- मोहम्मद निवासी सिवाल खासथाना जानी मेरठ24- विनोद निवासी कृष्णापुरी थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर25- अनीस निवासी भुमिया का पुल थाना लिसाड़ी गेट मेरठ26- सुनिल चौहान निवासी ग्राम मटौर थाना दौराला मेरठ27- उंमग निवासी शेखपुरी थाना जानी मेरठ28- चांद निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ29- दिलशाद निवासी ग्राम लावड़ थाना इंचौली मेरठ30- राशिद निवासी अली की चुंगी गली नंबर 11 थाना मंडी जिला सहारनपुर31- सालिम निवासी मोहल्ला किला देवबन्द थाना, देवबन्द जिला सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!