गर्मी में लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध- एके शर्मा

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज और महराजगंज में 102 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ने कहा कि गर्मी में भरपूर बिजली उपलब्ध कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।नगर विकास और उर्जा मंत्री एके शर्मा का सोमवार को बिलरियागंज विकास खंड के गोरिया बाजार में आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के साथ ही दोनों नगर निकायों में 102 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।जनसभा को संबोधित करते हुए उर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तरक्की के पथ पर अग्रसर है। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी रहे सत्येंद्र राय क्षेत्र के विकास को तत्पर रहते हैं। उनके द्वारा दोनों नगर निकायों में विकास के कार्य के लिए हमेशा प्रयास किया जाता है।इसी क्रम में आज दोनों नगर निकायों में 102 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। आगे यहां और विकास के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ते ही अप्रैल महीने की शुरूआत में ही पिछले साल की तुलना में तीन प्रतिशत से अधिक बिजली की खपत बढ़ी है।हमने पिछले साल पूरे देश में सबसे अधिक बिजली आपूर्ति की। इस दौरान कुल 30618 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हुई। इस बार भी हम पूरी तरह से तैयार है। इस बार हमें उत्पादन केंद्रों की क्षमता वृद्धि की है ताकि गर्मी के दिनों में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!