यूपी में सोमवार को गोरखपुर, अंबेडकरनगर, कुशीनगर, बलिया, सुल्तानपुर और देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। यूपी में सोमवार को छह मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। जिन जिलों के चिकित्सा अधिकारी बदले हैं उनमें गोरखपुर, अंबेडकरनगर, कुशीनगर, बलिया, सुल्तानपुर और देवरिया हैं।डॉ. राजेश झा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर तैनात किया गया है। अभी तक वह देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनात थे।डॉ. संजय कुमार शैवाल को अंबेडकरनगर का और डॉ. अनुपम प्रकाश भाष्कर को कुशीनगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी तैनात किया गया है।इसी तरह डॉ. संजीव वर्मन को बलिया का मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. भारत भूषण को सुल्तानपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी व डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को देवरिया का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।