मामला जानकारी में आने के बाद हिंदू संगठनों ने जैसे ही व्हाट्सएपग्रुपों पर यह बात शेयर की। सैकड़ों की संख्या में लोग रावतपुर गांव पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या हजारों में तब्दील हो गई।कानपुर के रावतपुर में रामनवमी के जुलूस से एक दिन पहले पुलिस ने लाउडस्पीकर जब्त किए तो नाराज हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामलला मंदिर रोड जाम कर हंगामा काटा। स्थानीय पुलिस की सूचना पर जोन की फाेर्स संग मौके पर पहुंचीं डीसीपी पश्चिम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस से लोगों की कहासुनी हुई।शाम करीब सात बजे से शुरू हुआ हंगामा देर रात एक बजे तक चलता रहा। रावतपुर गांव, गणेशनगर, मसवानपुर में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं ने जगह जगह टेंट लगाने के साथ ही लाउड स्पीकर भी लगा रखे हैं। शनिवार देर शाम करीब 7:30 बजे डीसीपी पश्चिम आरती सिंह रावतपुर पहुंचीं। उन्होंने डीजे डीजे बंद करने के लिए कहा। रावतपुर गांव पहुंचकर करीब 10 साउंड जब्त कर अपनी गाड़ी में लदवा दिए।हिंदू संगठनों ने व्हाट्सएपग्रुपों पर बात शेयर कीपूर्व पार्षद रामऔतार प्रजापति ने लाउडस्पीकर न ले जाने का निवेदन किया पर उन्होंने नहीं सुना। डीसीपी के पैर तक पकड़ लिए। आरोप है कि डीसीपी ने साउंड वापस करने के बजाय टेंट भी उखाड़ने का आदेश दे दिया। इससे पहले डीसीपी शारदानगर से आठ और रोशननगर से छह साउंड जब्त कर चुकी थीं। मामला जानकारी में आने के बाद हिंदू संगठनों ने जैसे ही व्हाट्सएपग्रुपों पर यह बात शेयर की।नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दियासैकड़ों की संख्या में लोग रावतपुर गांव पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या हजारों में तब्दील हो गई। इस दौरान वार्ड 25 काकादेव नवीननगर के पार्षद नीरज कुमार कुरील, राजा पंडित, राजेश भदौरिया, राघवेंद्र भदौरिया, नीरज अवस्थी, आनंद सविता, शुभम गौतम भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इतना होने के बावजूद स्थानीय विधायक भी मौके पर नहीं आए।पुलिस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो शोभायात्रा नहीं निकालेंगेरावतपुर गांव रामलीला कमेटी के संयोजक पूर्व पार्षद राम औतार प्रजापति ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने निवेदन पर भी आयोजकों से बदतमीजी की है। पुलिस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो शोभायात्रा नहीं निकालेंगे। बवाल की सूचना मिलने पर बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा वहां पहुंचे। उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत की।मसवानपुर से बनी हंगामे की भूमिकामसवानपुर चौराहे पर सड़क पर करीब 50 साउंड लगे थे। दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने साउंड हटाने के लिए कहा तो कमेटी के लोगों ने रावतपुर थाने में जाकर हंगामा किया था। पुलिस ने साउंड बजाने की अनुमति नहीं दी। मसवानपुर रामनवमी कमेटी के संरक्षक अजय कछवाह ने बताया कि दोपहर से ही साउंड बंद हैं। उधर, कार्याध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष रजत सिंह गौर, महामंत्री रजनीश राजपूत ने बताया कि यहां मुख्य सड़क को बंद कर दिया है। पुलिस बल भीड़ को समझाने का प्रयास करती रही लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ।पुलिस ने रामनवमी कमेटी की बैठक बगैर जनप्रतिनिधियों की जानकारी दिए ही कर ली। इसमें उन्होंने एक जुलूस में सिर्फ दो साउंड लगाने का नियम तय कर लिया। जिसकी सूचना स्थानीय कमेटियों के लोगों को नहीं मिल पाई। अगर प्रॉपर इसकी जानकारी सभी कमेटियों को मिलती तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। सभी लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। -विधायक सुरेंद्र मैथानीरामनवमी के आयोजकों के साथ पिछले कई दिनों से बैठक की जा रही थी। इसमें साउंड को लेकर हाईकोर्ट की ओर से जारी दिशानिर्देश की जानकारी दी गई थी। यह भी बताया गया था कि एक जुलूस में दो साउंड से ज्यादा के इस्तेमाल को कोर्ट की अवहेलना माना जाएगा। कार्रवाई की जाएगी। -हरीश चंदर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, कानून व्यवस्था