एसपी ने चालक को जड़ा तमाचा, शिकायत पर हुआ निलंबित

यूपी पुलिस में चालक के पद पर तैनात सिपाही को जल्दी घर जाने के लिए छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया। एसीपी ने उसे चाटा जड़ दिया। इतना ही नहीं अधिकारियों ने भी सुनवाई नहीं की, बल्कि उल्टा उसे ही निलंबित कर दिया।आगरा कमिश्नरेट में सिटी जोन के एक सर्किल में अनुशासन तार-तार हो गया। एक एसीपी ने अपने चालक को तमाचा जड़ा तो वह भी आपा खो बैठा। शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर चालक को निलंबित कर मामला दबा दिया गया।पत्नी को डॉक्टर के पास ले जाना था, इसलिए जाना था जल्दी घरबताया गया कि घटना वाले दिन अधिकारी के चालक को जल्दी घर जाना था। उसे पत्नी को डॉक्टर को दिखाना था। उसने अधिकारी से जल्दी घर जाने की अनुमति मांगी। अधिकारी का पारा चढ़ गया। गाली गलौज करने लगे। चालक ने चेतावनी दी। एसीपी ने चालक को तमाचा जड़ दिया। चालक भी आपा खो बैठा। चालक को कर दिया निलंबितएसीपी उसे पकड़कर थाने ले गए। पता चलने पर पुलिस लाइन से टीम पहुंची और चालक का मेडिकल कराने के बाद लाइन में आमद कराई। एसीपी ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इस पर चालक को निलंबित कर दिया गया। अब यह मामला चर्चा में बना हुआ है। एसीपी इसके पहले भी विवाद में घिर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!