प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना की बेटी और सपा नेता सुमैय्या राना को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना की बेटी और समाजवादी पार्टी नेत्री सुमैय्या राना ने लखनऊ पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात हाउस अरेस्ट कर लिया है। वह वक्फ संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाली थीं।कैसरबाग के एफआई अपार्टमेंट में सुमैय्या राना का फ्लैट है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात अचानक कैसरबाग पुलिस उनके फ्लैट पहुंचे। पुलिसवालों ने उनको घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी। उनको पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया।शुक्रवार को उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। एडीसीपी मध्य मनीष सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिहाजा से सुमैय्या राना को हाउस अरेस्ट किया गया है। सुमैय्या राना ने हाउस अरेस्ट को लेकर फेसबुक पर भी पोस्ट किया है।