ठगी के आरोप मे तीन फर्जी सेल्स टैक्स अफसर गिरफ्तार

फिल्म देखकर तीन दोस्तों ने फर्जी सेल्स टैक्स अफसर बनकर व्यापारियों से ठगी शुरू कर दी। कटघर क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी से 10 हजार रुपये वसूलने के बाद दूसरे गोदाम में छापा मारते वक्त पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।फिल्म देखकर तीन दोस्तों ने फर्जी सेल्स टैक्स अफसर बनकर व्यापारियों से ठगी शुरू कर दी। कटघर क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी से 10 हजार रुपये वसूलने के बाद दूसरे गोदाम में छापा मारते वक्त पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।बाॅलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 देखकर तीन दोस्त फर्जी सेल्स टैक्स अफसर बनकर छापा मारने लगे। सूट-बूट पहनकर उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार से कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारते और कार्रवाई की धमकी देकर वसूली करते। बुधवार को तीनों ने कटघर क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी से 10 हजार रुपये वसूल लिए।दूसरे कारोबारी के गोदाम पर छापा मारने पहुंचे तो शक होने पर कारोबारी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने माैके से ही तीनों को दबोच लिया। तीनों आरोपी सिविल लाइंस की हिमगिरी कॉलोनी के रहने वाले हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कटघर थाना क्षेत्र के करूला इस्लाम नगर निवासी मो. इब्राहिम स्क्रैप कारोबारी हैं।करूला में ही उनका स्क्रैप का गोदाम है। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि सुबह करीब दस बजे वह अपने गोदाम में थे। तभी गोदाम के बाहर आकर बोलेरो कार रुकी। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था। कार से तीन व्यक्ति उतरे। उन्होंने खुद को सेल्स टैक्स अफसर बताकर चेकिंग शुरू कर दी।रजिस्टर के साथ ही गोदाम में भी माल चेक किया। आरोप है कि तीनों ने जीएसटी चोरी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने और गोदाम को सील करने की धमकी दी और 10 हजार रुपये मांगे। रकम न देने पर कार्रवाई की धमकी देने लगे। पीड़ित से 10 हजार रुपये लेकर आरोपी चले गए।इसके बाद आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट नगर में मो. आरिफ के गोदाम पर छापा मारा। आरोपियों ने कारोबारी को डराया। शक होने पर कारोबारी ने माैके से हटकर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पुलिस सभी को थाने ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुमित सिंह, विनीत त्यागी और नीरज कुमार बताए।एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों से एक बोलेरो कार बरामद हुई है। आरोपी खुद को अफसर बताकर लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रहे थे। कारोबारी इब्राहिम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों से ठगी है।तीनों आरोपी स्नातक, एक कार चालकपकड़े गए तीनों आरोपियों ने स्नातक तक पढ़ाई की है। विनीत त्यागी निजी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता है। उसका साथी सुमित भी पहले फाइनेंस कंपनी में ही नौकरी करता था, लेकिन अब नौकरी छोड़ दी है। तीसरा साथी नीरज कुमार कार चालक है। नीरज ने ही अपनी बोलेरो कार पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा रखा है। आरोपियों काे नहीं पता विभाग का सही नाम फर्जी अफसर बनकर तीनों दोस्तों ने लोगों को ठगना तो शुरू कर दिया, लेकिन उन्हें यही नहीं पता था कि वह जिस विभाग के अफसर बनकर घूम रहे हैं, अब उस विभाग का नाम ही बदल गया है। कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारने के दाैरान तीनों आरोपी खुद कोेेे सेल्स टैक्स अफसर बताते थे, लेकिन अब सेल्स टैक्स विभाग का नाम बदलकर राज्य कर विभाग कर दिया गया है। इसके कारण ही कारोबारियों को शक हुआ और आरोपी दबोच लिए गए।कई बार देखी फिल्म, फिर बनाया प्लानकरीब 12 साल पहले रिलीज हुई बाॅलीवुड फिल्म स्पेशल 26 में अभिनेता अक्षय कुमार ने एक ऐसे फर्जी सीबीआई अफसर का किरदार निभाया था, जो नेताओं और व्यापारियों के यहां छापा मारकर ठगी करता है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह फिल्म कई बार देखी। इसके बाद ठगी का प्लान बनाया। फिर गाड़ी पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखवाया और फर्जी सेल्स टैक्स अफसर बनकर ठगी शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी छापा मारकर कारोबारियों से वसूली कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!