प्रेम प्रसंग मे दोस्त ही दोस्त का बना कातिल

दोस्त की गर्लफ्रेंड से मुलाकात और बातचीत बर्दाश्त नहीं हुई तो दोस्त ने ही मार डाला। कलयुग की ये कहानी आजमढ़ के जियनपुर क्षेत्र की है। जहां दो दोस्त एक युवती से मिलने जाते हैं। पहले का प्रेम प्रसंग होता है और जब वो बाहर नौकरी करने जाता है तब ये युवती से मिलने लगता है। वापस आने पर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार देता है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला जहरुल्ला गांव में जिस दोस्त के घर में पनाह ली, उसी दोस्त ने ऐसा विश्वासघात किया जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता। नींद में सोए दोस्त को कुदाल से दो बार प्रहार कर हमेशा के लिए सुला दिया।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे बुधवार को फैजुल्लाह जहिरुल्लाह चट्टी से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुदाल को बरामद कर लिया। पुलिस घटना की अभी जांच कर रही है।मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खालिसा गांव निवासी राकेश कुमार (27) टाइल्स लगवाने का काम करते थे। उसकी दोस्ती आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला जहरुल्ला गांव निवासी शैलेश से थी। पुलिस के मुताबिक शैलेश का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इसकी जानकारी राकेश को भी थी। जब वह युवती से मिलने आजमगढ़ शहर में आता था तो राकेश को भी अपने साथ लेकर आता था। राकेश ने शैलेश के मोबाइल से युवती का नंबर निकाल लिया। इसके बाद वह युवती से बात करने लगा। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने भी लगे।इसकी जानकारी शैलेश को हुई तो वह सहन नहीं कर सका और दोस्ती में विश्वासघात करने का सबक सिखाने का मन बनाया। दो माह पूर्व शैलेश गुजरात चला गया। मार्च माह में ही वह करीब 15 दिन पूर्व घर आया और राकेश को ठिकाने लगाने के बारे में सोचा।इसके बाद वह 31 मार्च की शाम को राकेश को फोन कर घर बुलाया। जब वह घर पहुंचा तो शैलेश ने उसे अपने दूसरे घर पर ले गया जो गांव से बाहर था। फिर उसे वहीं पर सोने के लिए बोला। रात करीब एक बजे जब राकेश गहरी नींद में सो गया तो शैलेश ने उसके सिर पर कुदाल से दो बार तेजी से प्रहार कर दिया।इससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह घर के बाहर बने चबूतरे पर चला गया। शैलेश भय के कारण पूरी रात अंदर नहीं गया बाहर ही रह गया। सुबह होने पर वह पूरी तरह से डरा हुआ था इसके बाद वह घर में गया और हत्या में प्रयुक्त कुदाल को उठाया और उसे लेकर घर के पीछे झाड़-झंखाड़ में छिपा कर घर से भाग गया।जिस लड़की से शैलेश बात करता था उसी लड़की का नंबर चोरी से निकालकर राकेश भी बात करने लगा। युवती व राकेश एक-दूसरे से मिलने भी लगे। जिसे शैलेश बर्दाश्त नहीं कर सका और राकेश को अपने घर बुलाकर पहले सुला दिया। जब राकेश गहरी नींद में गया तो उसके सिर पर कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। घटना में बाकी की जांच भी की जा रही है।- चिराग जैन, एसपी ग्रामीण आजमगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!