रिपोर्टर- रामजीत
भीषण आग में फसल और मकान जलकर राख हो गई। अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। आग की घटना में लगभग दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।रौनापार थाना क्षेत्र में सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह लगी भीषण आग ने इलाके में तबाही मचा दी। इस घटना में आवासीय मंडई, फसल और लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अपनी मेहनत से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन फायर सर्विस की देरी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। इस घटना में दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सोमवार रात करीब 9:30 बजे देवारा खास राजा शिवनारायण के पास शंकर चौरसिया की तीन आवासीय मंडई और तीन बकरियां आग की चपेट में आ गईं। घर में रखा सारा सामान, साइकिल, मोटरसाइकिल, गेहूं, चावल आदि शामिल थे, जलकर नष्ट हो गया। अनुमानित नुकसान करीब 2 लाख रुपये बताया जा रहा है। इस दौरान घर में सो रही रोशनी देवी (35 वर्ष), पत्नी खदेरू आग से झुलस गईं।उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे हसनपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई। राम सिंह पुत्र मूरत पटेल का 10 बिस्वा गन्ना और हरिश्चंद्र पटेल पुत्र रामदेव पटेल का 15 बिस्वा गेहूं जलकर राख हो गया।इसके बाद 11:30 बजे सेठाकोली गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में मुंशी चौहान, सुरेश चौहान, राजदेव चौहान, रामाश्रय चौहान और विजय चौहान की डेढ़ बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई। आग की सूचना पर रौनापार थाने की छोटी फायर सर्विस गाड़ी मौके पर पहुंची।लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाया, वरना पूरा गांव खतरे में पड़ सकता था। स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस की देरी और अपर्याप्त सुविधाओं पर गहरी नाराजगी जताई।