प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक से अधिक खुशखबरियां आईं हैं। यूपी के 27 पीसीएस अफसर आईएएस बनने जा रहे हैं। इधर होमगार्ड विभाग को केंद्र से 236 करोड़ प्राप्त हुए हैं। यूपी के वर्ष 2008 व 2010 बैच के पीसीएस अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में प्रमोशन देने के लिए दिल्ली में विभागीय प्रोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक हुई। इसमें संघ लोक सेवा आयोग और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज और विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार भी शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश के 27 पीसीएस अफसरों का आईएएस संवर्ग में प्रमोशन होगा, क्योंकि पदोन्नति के लिए यूपी में कुल 27 पद ही रिक्त हैं। वर्ष 2008 बैच के सभी पीसीएस अधिकारियों और 2010 के कुछ पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलना तय माना जा रहा है, बशर्ते उनके खिलाफ किसी जांच के आधार पर पदोन्नति की प्रक्रिया न रोकी गई हो। इस संबंध में अगले दो-तीन दिन में स्थिति स्पष्ट होगी।केंद्र सरकार ने होमगार्ड विभाग को दिए 236 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने होमगार्ड विभाग को 236.31 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है। होमगार्ड स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ता, प्रशिक्षण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन, वर्दी इत्यादि पर कुल व्यय का 25 फीसदी तथा लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के दौरान होमगार्ड स्वयंसेवकों का ड्यूटी भत्ता, पेट्रोल, यात्रा व्यय आदि पर हुए व्यय की 50 फीसदी की प्रतिपूर्ति की यह राशि दस वर्ष (2011 से 2021) से लंबित थी। डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिपूर्ति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।