यूपी की एक विवाहिता ने पति पर हनीमून के दाैरान जूस में शराब पिलाने का आरोप लगाया। कहा कि लाैटते ही पति ने ऐसी डिमांड कर दी जिसके पूरा नहीं किया जा सकता। विवाहिता ससुराल के गेट पर ही धरने पर बैठ गई।मुजफ्फरनगर जनपद में एक विवाहिता को ससुरालियों ने घर में प्रवेश नहीं करने दिया तो विवाहिता ने ससुराल के गेट के सामने धरना शुरू कर दिया। पीड़िता ने पुलिस पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाया है।शालिनी सिंघल बुढ़ाना के चांदनी वाला मंदिर भटवाड़ा दक्षिण मोहल्ला की रहने वाली है। उसका कहना है कि 12 फरवरी 2025 को उसकी शादी एटूजेड कॉलोनी निवासी आर्किटेकेट प्रणव सिंघल से हुई थी। आरोप है कि 15 फरवरी को वह घूमने सिंगापुर गए, वहां पति ने जूस के नाम पर शराब पिलाई। 21 फरवरी वह लौट आए थे।इसके बाद पति ने दहेज में 50 लाख की मांग की, जिससे विवाद हो गया। छह मार्च को होली पर उसे मायके भेजा गया। 26 मार्च को पति पति मायके लेने के आए तो 50 लाख रुपये की मांग की। पिता के असमर्थता जताने पर उसे ससुराल नहीं ले गए। लोगों के कहने के बाद वादा करने पर भी नहीं ले गए।पीड़िता रविवार को ससुराल आई तो ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला। ससुर ने मोबाइल पर बात करने पर दस मिनट में दरवाजा खोलने की बात कही, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।