भाजपा के सांसद सतीश गौतम ने ईद को लेकर वीडियो बयान दिया है। यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ईद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने वीडियो में सड़क पर नमाज को लेकर भी बयानबाजी की है। अलीगढ़ के सांसद सतीश गाैतम विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। सांसद सतीश गौतम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। सांसद ने न्यूज चैनल को दिए बयान में कहा है कि उनका त्योहार ईद नहीं है। होली और दिवाली हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।