यूपी के 65 पीसीएस अफसरों को नवरात्र की सौगात मिली है। उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 65 पीसीएस अधिकारियों को नवरात्र का विशेष तोहफा दिया है। उन्हें एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम के दायरे में लाने का आदेश जारी कर दिया गया है। इनकी नियुक्ति 28 मार्च 2005 से पहले विज्ञापित पदों पर हुई थी।
वित्त विभाग के 28 जून 2024 के शासनादेश के अनुसार, ऐसे सभी कार्मिक जिनकी नियुक्ति के लिए विज्ञापन, एनपीएस की अधिसूचना जारी होने की तिथि यानी 28 मार्च 2005 से पहले जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने कार्यभार 1 अप्रैल 2005 या उसके बाद ग्रहण किया था, उनके लिए पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। यह लाभ उत्तर प्रदेश रिटायरमेंट बेनिफिट्स रूल्स, 1961 के प्रावधानों के तहत दिया जाना निर्धारित किया गया।
इस शासनादेश के तहत, नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव विनीत प्रकाश ने 65 पीसीएस अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना देने का आदेश जारी कर दिया है।