फर्जी खाते खोलकर पोस्टमास्टर ने ग्राहकों के हड़प लिए लाखों रुपये, मुकदमा दर्ज

पोस्ट ऑफिस में घोटाले का खुलासा हुआ है। घोटाले को अंजाम पोस्टमास्टर ने दिया। इसके लिए फर्जी खाते खोले गए। मामले में पोस्टमास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एटा के राजा का रामपुर में फर्जी खाते खोलकर लाखों रुपये हड़पने वाले पोस्टमास्टर पर न्यायालय के आदेश से एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले गबन का खुलासा होने पर डाक निरीक्षक की तहरीर पर पोस्टमास्टर के विरुद्ध रिपोर्ट कराई गई थी।
डेढ़ माह पहले लुहारी खेड़ा के डाकघर में गबन के मामले का खुलासा हुआ था। यहां के पोस्टमास्टर रामखिलाड़ी पर फर्जी खाते खोलकर लोगों के लाखों रुपये हड़पने का आरोप है। लुहारी गबी की रुचि श्रीवास्तव ने इस मामले में न्यायालय में वाद दायर किया। इसमें बताया कि लुहारी खेड़ा के डाकघर में 45-45 हजार रुपये की दो एफडीआर तीन साल के लिए जमा की थी। यह धनराशि उसकी शादी के लिए जमा की गई थी।
तीन साल पूरे होने पर वह धनराशि निकालने के लिए डाकघर पहुंची, तो पोस्टमास्टर रामखिलाड़ी ने सर्वर की समस्या बताते हुए धनराशि न निकलने की बात कही। इसके बाद हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहे। शक होने पर राजा का रामपुर के डाकघर पर संपर्क किया। जानकारी हुई कि पासबुक पर अंकित खाता संख्या फर्जी हैं। रिकाॅर्ड में उसके नाम से कोई खाता नहीं है।
बताया कि माता-पिता के साथ डाकघर पहुंचकर शिकायत की। इस पर रामखिलाड़ी ने रुपये वापस करने की बात कही। हंगामा होने पर डाकघर के अधिकारी भी उस समय हरकत में आ गए थे। एक के बाद अनेक मामलों का खुलासा होने पर पोस्टमास्टर फरार हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व में दर्ज हुई एफआईआर में विवेचना प्रचलित होने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। विवेचना में आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय के आदेश पर रुचि श्रीवास्तव की एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!