आजमगढ़: फ्री शराब को लेकर सरकार के विरोध मे आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़ जनपद मे आम आदमी पार्टी आजमगढ़ के द्वारा योगी सरकार द्वारा एक पर एक फ्री शराब दिए जाने के खिलाफ महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। यह योजना यह संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं। यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है, जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है।कृपा शंकर पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ ने कहा कि प्रदेश भर में कई शराब दुकानों पर लोगों में होड़ मच चुकी है, वे बंपर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं। जिससे क़ानून व्यवस्था के बिगड़ने का भी लगातार खतरा बना हुआ है! आम आदमी पार्टी यह मानती है कि उत्तर प्रदेश के जरूरी और अहम मुद्दों पर निर्णय लेने के बजाय समाज को नशे की तरफ धकेल कर योगी सरकार समाज को असली मुद्दों से भटकाना चाहती है! शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और राज्य सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। हम राज्यपाल महोदया से आग्रह करते हैं कि आप हमारे इस ज्ञापन को गंभीरता से लेंगी और राज्य सरकार पर दबाव डालकर इस घातक योजना को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश देंगी।आज के कार्यक्रम में एम पी यादव,नेबुलाल,रूपेश विश्वकर्मा,अनिल यादव,संजय यादव,उमेश यादव,दीनबंधु गुप्ता,राम प्रसाद यादव,महेंद्र,पीयूष यादव,अरुण कुमार मौर्य आदि साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!