उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी प्रतिबंधित एप के जरिये बांग्लादेश में अपने स्वजन से करते थे बातराष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी किन्नर बनकर रह रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी किन्नर बनकर सड़कों पर भीख मांगते थे। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद जकरिया माइना खान, सुहाना खाना उर्फ सौरभ, अखी सरकार, मोहम्मद बोइजेद खान उर्फ पाखी, मोहम्मद राणा और जानी हुसैन उर्फ जिमी है।ऐसे आए भारतआरोपी बांग्लादेश के बरगुना, गाजीपुर और नौगांव के रहने वाले हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी एजेंट के माध्यम से भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुए थे। इसके बाद ट्रेन के जरिये दिल्ली आए। यहां पर जहांगीपुरी इलाके में रह रहे थे।एप के जरिए करते थे बांग्लादेश बातअतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सिंकदर सिंह ने बताया कि आरोपी किन्नर बनकर ट्रैफिक सिग्नल पर भीखा मांगते थे। जांच में पता चला कि आरोपियों के मोबाइल में एक प्रतिबंधित एप डाउनलोड था। इस एप के जरिये वह बांग्लादेश में अपने स्वजन से बात करते थे। फिलहाल आरोपियों को निर्वासन की कार्रवाई के लिए एफआरआरओ को सौंप दिया गया है।राजधानी में एक भी घुसपैठियों को रहने नहीं देंगे : अशीष सूददिल्ली सरकार के गृह मंत्री अशीष सूद ने कहा है कि छह अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी के मामले को स्वत: संज्ञान लिया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस को कठोर कार्रवाई के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक भी अवैध घुसपैठियों को रहने नहीं दिया जाएगा। दिल्ली सरकार शीघ्र ही लामपुर स्थित डिटेंशन सेंटर को अपने कब्जे में लेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से सभी अवैध घुसपैठियों को पनाह देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेंगे।