यूपी के एक शोरूम पर काम करने वाली युवती के याैन शोषण के मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और उनके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बागपत के अग्रवाल मंडी टटीरी में शोरूम पर काम करने वाली युवती के यौन शोषण और जहरीली दवाई देने के आरोप में पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उसके भाई सतेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से सपा जिलाध्यक्ष अपना फोन बंद कर भूमिगत हो गए हैं। युवती ने बताया कि वह सतेंद्र यादव के शोरूम पर काम कर ती थी। सतेंद्र यादव ने गाजियाबाद ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इसका विरोध करने पर उसके साथ शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद कई बार बाहर घूमाने ले जाकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया।बताया कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई और सतेंद्र यादव से शादी करने के लिए कहा। आरोप लगाया कि सतेंद्र ने सोनू नाम के युवक से दवाई भिजवाई। दवा खाने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और अस्पताल में उपचार कराया। वहां पता चला कि जो दवाई दी गई, जो जहरीली थी। इससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।इसके बाद बालैनी फार्म हाऊस पर बुलाकर सतेंद्र यादव के भाई सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने धमकी भी दी। पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उसके भाई सतेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।