आजमगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को साझा किया।
कुंवर सिंह पार्क और हरिऔध कला केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी के समापन पर शुक्रवार को प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया। कारागार मंत्री ने कहा कि अब आजमगढ़ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। गरीबों को इलाज के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। यहीं नहीं किसी गरीब की जमीन पर कोई गुंडा कब्जा नहीं करने पाएगा। क्योंकि गुंडों को पता है कि अगर कब्जा करेंगे, तो योगी सरकार का बुलडोजर चलने में देर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शौचालय के बन जाने से बहन, बेटियों को शौच करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है। प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की शुरूआत कर गरीब महिलाओं को धुएं से राहत दिलाई है। कहा कि गरीबों के पास इलाज के लिए पैसा नहीं होता था। इसके लिए प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया कि अब किसी भी गरीब को इलाज के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। इसके लिए पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया है। आयुष्मान कार्ड से कोई भी व्यक्ति अस्पताल में पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज करवा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिस गरीब के पास रहने के लिए घर नहीं था, उनके लिए सरकार ने पक्की छत बनाकर दिया है। कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि आज चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में सफर कर रहा है। आज प्रदेश में 20 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। उन्होंने कहा कि आज गरीब की जमीन को गुंडों द्वारा कब्जा नहीं किया जाता है, क्योंकि उनको पता है कि योगी सरकार का बुलडोजर चल जाएगा। इसलिए आज हर गरीब की जमीन सुरक्षित हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि अब हमारे देश की महिलाएं किसी के आगे मजबूर नहीं होंगी। इसके लिए प्रधानमंत्री ने पार्लियामेंट में महिलाओं को लिए आवाज उठाने के लिए 30 प्रतिशत महिला सीट आरक्षित किया है। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। लोगों की मानसिकता में महिलाओं के प्रति बदलाव आया है और महिलाएं भी पुरूषों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं।
जिले में बाहरी कंपनियां से युवाओं को मिल रहा है रोजगार
प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि जिले में गुजरात, दिल्ली एवं अन्य प्रदेशों से अनेक कंपनियां आई हैं।
रोजगार मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 13 कंपनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में 288 प्रतिभागियों के सापेक्ष 153 अभ्यर्थियों का चयन करते हुए रोजगार उपलब्ध कराया गया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पूरी पारदर्शिता के साथ सभी प्रकार की भर्तियां की जा रही है। सरकार में जाति, समुदाय, धर्म का भेदभाव किये बिना हर वर्ग के पात्र व्यक्तियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बन जाने से आजमगढ़ से लखनऊ की दूरी बहुत की कम हो गयी है। प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में देश का नाम ऊंचा किया है। आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने जा रही है।
सरकार की उपलब्धियों पर फिल्म प्रदर्शित
प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ ही मंडलायुक्त विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, डीएम नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना एवं सीडीओ परीक्षित खटाना ने सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म पदर्शित की । हरिऔध कला केन्द्र के ओडिटोरियम में प्रदेश सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों एवं महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन पर केंद्रीत लघु फिल्म का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित गोष्ठी में स्वास्थ्य चिकित्सकों ने सफेद दाग, टीबी रोग एवं अन्य गंभीर रोगों के संबंध में विस्तार से बताया एवं उनके इलाज के संबंध में भी जानकारी दी।
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सीडीओ ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत श्रेजल मद्धेशिया, महिमा राजभर, रागिनी यादव, श्रेया वर्मा, मो. वाइज को लैपटाप वितरण किया। सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन/इन सी-टू योजना के तहत महेन्द्र सिंह, संत प्रसाद चौहान, इतेश कुमार, रामचरन सरोज को कृषि यन्त्र की चाभी का वितरण किया गया। जबकि दिव्यांग सतीश, मिथिलेश कुमार, रीनू तिवारी, शैलेश, करिश्मा को ट्राई साइकिल दिया गया। इसके अलावा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य के तहत ऊषा देवी, मुकुन्दा तिवारी, शिवनरायण, रामअवध एवं गुन्जन को गोल्डेन का वितरण किया गया।