BJP के कार्यक्रम मे पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख में हुई मारपीट

यूपी के छजलैट में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दाैरान दोनों पक्षों के लोगों ने जमकर हंगामा काटा। मुरादाबाद के छजलैट ब्लॉक में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू और ब्लॉक प्रमुख राजपाल सिंह के बीच मारपीट हो गई। दोनों के समर्थकों ने भी एक-दूसरे पर लात-घूंसे भी बरसाए। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।जानकारी के अनुसार, विवाद की मुख्य वजह अतिथि की कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ। मंच पर दोनों नेताओं के बीच कहासुनी होने लगी, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। मंच पर मौजूद लोगों के सामने ही दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मार दिए। इतना ही नहीं, दोनों ने एक-दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकी और कुर्सी उठाकर पटक दी। घटना से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई।आठ साल में साढ़े सात लाख युवाओं को दी गई नाैकरी : भूपेंद्रयोगी सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर की है। पिछले आठ साल में सरकार ने साढ़े सात लाख युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरी दी है। यूपी धार्मिक दृष्टि से पर्यटन वाला सबसे बड़ा प्रदेश बन गया है। यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चाैधरी भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को पंचायत भवन में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित गोष्ठी में कहीं।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज जनता के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। प्रदेश सरकार अपने संकल्पों को प्रत्येक क्षेत्र में साकार कर रही है। बिना भेदभाव विकास कार्य किए जा रहे हैं। पिछले आठ वर्ष में सरकार ने उत्तर प्रदेश को एक नए युग में लाने का कार्य किया है। भाजपा की विचारधारा पूर्णत: स्वदेशी है।उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से आज बदलता हुआ और विकसित उत्तर प्रदेश सबके सामने है। हमारी सरकार अपराध और अपराधी के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति अपना रही है। प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थानों की स्थापना की गई है, ताकि तकनीक के माध्यम से अपराध पर नियंत्रण किया जा सके।सरकार 15 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है। सभी जिलों में एक-एक मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अयोध्या, ब्रज क्षेत्र, चित्रकूट, देवीपाटन, नैमिषारण्य आदि तीर्थों के विकास के लिए विकास परिषदों का गठन किया गया है।सीएम योगी के नेतृत्व में दिव्य और भव्य महाकुंभ सरकार ने आयोजित किया। महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, जो एक रिकाॅर्ड है। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे वाला प्रदेश बन गया है। प्रदेश में छह एक्सप्रेस-वे हैं। 11 एक्सप्रेस-वे पर सरकार तेजी से कार्य कर रही है।देश की पहली रैपिड रेल सेवा उत्तर प्रदेश में संचालित है। पिछले आठ वर्षों में 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया गया है। नाै करोड़ लोगों को गोल्डन आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया गया। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है।प्रदेश एक ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनने की कगार पर है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम युवा उद्यमी विकास योजना, शिक्षा, उद्योग, प्रधानमंत्री आवास, एनआरएलएम, कृषि, चिकित्सा विभाग आदि के लाभार्थियों को लाभान्वित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!